भावनगर में जिला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भावनगर जिले में पदयात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन हेतु जिला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. मनीष कुमार बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “एक भारत आत्मनिर्भर भारत” के सूत्र के साथ भावनगर शहर और जिले में भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय पदयात्रा 10 से 22 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें से एक जिला स्तरीय होगी। प्रत्येक पदयात्रा 8 से 10 किलोमीटर की होगी और इनमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे।
जिला स्तरीय पदयात्रा से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। ‘सरदार स्मृतिवन’ की स्थापना के साथ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 562 वृक्ष लगाए जाएंगे। इसके अलावा एनएसएस शिविर, महानुभावों की प्रतिमाओं की सफाई, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रतिज्ञा कार्यक्रम, योग एवं स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
‘Sardar@150 Young Leader Quiz’, ‘Sardar@150 निबंध प्रतियोगिता’ और ‘राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता’ भी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए My Bharat पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक छात्र इन प्रतियोगिताओं में भाग लें, इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर ने आगे कहा कि अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस पदयात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा मंत्रियों और जिला स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधियों के समन्वय में कार्य किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रैयाबेन मीयाणी, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री राजूभाई राबडिया (वर्चुअल माध्यम से), जिला विकास अधिकारी श्री हनुल चौधरी, जिला ग्राम विकास एजेंसी की निदेशक श्रीमती जयश्रीबेन जारू सहित संबंधित अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्थित थे।

