Loading...

मरीन टास्क फोर्स – जखौ द्वारा समुद्री सुरक्षा के अंतर्गत सुथरी में सेमिनार और हथियार प्रदर्शनी का आयोजन

स्थान – सुथरी

मरीन टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक श्री एस.जे. परमार साहब के मार्गदर्शन में गुजरात राज्य की विशाल समुद्री सीमा और तटीय क्षेत्रों से जुड़े गांवों के लोगों तथा बच्चों में जनजागृति लाने के उद्देश्य से सुथरी गांव में सेमिनार एवं हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता डीवाईएसपी श्री आर.एम. चौधरी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में पुलिस और जनता के बीच सशक्त समन्वय आवश्यक है। उन्होंने समुद्री क्षेत्रों में संदिग्ध नौकाओं या अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने, साथ ही समुद्र किनारे अक्सर पाई जाने वाली मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। बाद में ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श भी किया गया।

इस सेमिनार में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, ग्रामीणजन, सुथरी गांव की दोनों स्कूलों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। तत्पश्चात हथियार प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें आधुनिक हथियारों और विभिन्न सामग्रियों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

रिपोर्ट – रमेशभाई भानुशाली, नलिया, अबडासा, कच्छ

Image Gallery