Loading...

विरमगाम पोस्ट ऑफिस के बाहर चाइनीज़ डोर (रील/टेलर) बेचते एक व्यक्ति को ₹7,000/- के मुद्देमाल सहित विरमगाम टाउन पुलिस ने पकड़ा

आगामी दिनांक 14/01/2026 को मकर संक्रांति (उत्तरायण) का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। इस दौरान लोग मैदानों, सार्वजनिक मार्गों/सड़कों तथा मकानों की छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाते हैं। इसी समय कुछ लोग चाइनीज़ डोर का उपयोग करते हैं, जो अत्यंत धारदार होने के कारण गंभीर शारीरिक चोटें, अंग कटने की घटनाएँ तथा कुछ मामलों में मृत्यु तक का कारण बनती हैं। इसके अलावा, आकाश में उड़ने वाले पक्षियों को भी इससे गंभीर चोटें व मृत्यु की घटनाएँ होती हैं।

इसी कारण, जिला दंडाधिकारी, अहमदाबाद द्वारा मकर संक्रांति के मद्देनज़र चाइनीज़ डोर एवं तुक्कल के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध संबंधी जाहिरनामा जारी किया गया है। इसके अनुपालन में अहमदाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विधि चौधरी एवं अहमदाबाद ग्रामीण के जिला पुलिस प्रमुख श्री ओमप्रकाश जाट द्वारा चाइनीज़ डोर/तुक्कल का उपयोग या बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुसार नायब पुलिस अधीक्षक श्री तपन डोडिया, विरमगाम डिवीजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्री के.एस. दवे, विरमगाम टाउन पुलिस स्टेशन द्वारा टीम गठित की गई। इसी दौरान आ.पो.कॉ. मुकेशभाई जेरामजी (ब.नं. 1155) को गुप्त सूचना मिली कि विरमगाम पोस्ट ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति चाइनीज़ डोर की रील (टेलर) लेकर बिक्री हेतु खड़ा है

सूचना के आधार पर पंचों के साथ रेड की गई, जिसमें विरमगाम पोस्ट ऑफिस के बाहर से आरोपी
अशोकभाई मंगाजी ठाकोर, निवासी – विरमगाम रेल नगर, जुनी मिल की चाल, ता. विरमगाम, जि. अहमदाबाद
को पकड़ा गया।

आरोपी के पास से MONO KING GOLD तथा “NOT USE FOR KITE FLYING” लिखी हुई 5000 वार की चाइनीज़ डोर की रील (टेलर) – कुल 14 नग, जिसकी कीमत ₹7,000/- है, बरामद की गई।

आरोपी के विरुद्ध गुना दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में विरमगाम टाउन पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक: 01/01/2026

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:

  • पुलिस निरीक्षक श्री के.एस. दवे

  • पुलिस उप निरीक्षक श्री एम.डी. जयस्वाल

  • ए.एस.आई. श्री हरेशकुमार डाह्याभाई (ब.नं. 1119)

  • आ.पो.कॉ. श्री विरसंगजी प्रभुजी (ब.नं. 214)

  • आ.पो.कॉ. श्री मुकेशभाई जेरामजी (ब.नं. 1155)

  • आ.पो.कॉ. श्री जयदीपसिंह जवनसिंह (ब.नं. 344)

Reporter : Umesh Rathod

Image Gallery