अवैध डीज़ल व केमिकल चोरी के बड़े रैकेट के मुख्य सूत्रधार को सायला पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा
सुरेंद्रनगर | सायला
सुरेंद्रनगर जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमसुख डेलु (IPS) के निर्देशानुसार जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा नेशनल हाईवे रोड पर अवैध शराब, जुआ, डीज़ल, केमिकल, सरिया, सीमेंट एवं गैस चोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने हेतु सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में श्री वी.एम. रबारी, उप पुलिस अधीक्षक, लिम्बडी डिवीजन के मार्गदर्शन में सायला पुलिस स्टेशन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
पेट्रोलिंग के दौरान राजकोट से अहमदाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर गोसल गांव के बोर्ड के आगे स्थित रवीराज होटल पर चेकिंग की गई। जांच के दौरान अवैध डीज़ल व केमिकल चोरी के बड़े रैकेट के मुख्य सूत्रधार रवीराजभाई भूपतभाई पटगीर (जाति काठी दरबार, उम्र 36 वर्ष, व्यवसाय होटल, निवासी विश्वकुंज सोसायटी, रतनपर, सुरेंद्रनगर) मौके पर मौजूद पाए गए।
तलाशी के दौरान उनके पैंट की जेब से ‘Officer’s Choice International Blend Whisky – For Sale in Maharashtra’ लिखी हुई 180 ML की सीलबंद प्लास्टिक बोतल बरामद हुई, जिसकी कीमत ₹300/- है।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर सायला पुलिस स्टेशन में प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
???? गिरफ्तार आरोपी :
-
रवीराजभाई भूपतभाई पटगीर
उम्र : 36 वर्ष
व्यवसाय : होटल
निवासी : विश्वकुंज सोसायटी, रतनपर, सुरेंद्रनगर
???? जब्त मुद्देमाल :
-
180 ML अवैध भारतीय निर्मित शराब (Officer’s Choice)
-
कीमत : ₹300/-
-
संख्या : 1
???? आपराधिक इतिहास :
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में IPC, प्रोहिबिशन एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कुल 8 प्रकरण दर्ज पाए गए हैं।
सायला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

