कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत किशोर–किशोरियों की स्वास्थ्य जांच आयोजित |
तारीख 11/12/2025 को कुपोषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत JAC एल्यूमिनी क्लब, रीजन E, ज़ोन 8 द्वारा घेज माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस कैंप में विद्यालय के विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और ब्लड ग्रुप की जांच की गई। कुल 126 विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ सहित कुल 136 लोगों की जांच पूरी की गई।
जिन लोगों को उपचार की आवश्यकता थी, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घेज द्वारा वहीं पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
इस परियोजना में JC बीपीनभाई पटेल (चिखली) और रीजन E के चेयरमैन JC आशिषभाई शाह का शुभेच्छा संदेश प्राप्त हुआ।
रिपोर्टर: नेહल पटेल

