माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने आज भुज में कच्छ जिले के 503 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले कुल 55 विकास कार्यों का लोकार्पण और खातमुहूर्त कर कच्छ के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान की।
कच्छ पधारे माननीय मुख्यमंत्री का पारंपरिक कच्छी पगड़ी और शॉल पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया।
कच्छ जिले में उद्योग, अवसंरचना और पर्यटन क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास के कारण स्थानीय युवाओं के लिए नई रोजगार अवसरों का सृजन हो रहा है। विशेष रूप से जिले के शहरों को जोड़ने वाले आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण और नवनीकरण से पर्यटन, व्यापार तथा नागरिक परिवहन और अधिक सुगम एवं प्रभावी होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि
आगामी जनवरी 2026 में राजकोट में आयोजित होने वाली सौराष्ट्र–कच्छ क्षेत्र की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस से कच्छ में औद्योगिक निवेश को नया प्रोत्साहन मिलेगा तथा विकास की नई दिशाएं खुलेंगी।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप कच्छ के समग्र विकास हेतु उद्योग, पर्यटन और अवसंरचना से जुड़े कार्य जिले के उज्ज्वल भविष्य की नींव को और मजबूत करेंगे।

