माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने संविधान दिवस के पावन अवसर पर भारत के संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधीनगर स्थित सेंट्रल विस्टा गार्डन में स्थापित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री ने भावांजलि अर्पित कर इस महापुरुष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का अदम्य परिश्रम, दूरदर्शी विचार और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूत नींव है। उनकी विचारधारा आज भी पूरे राष्ट्र को प्रेरित करती है।

