माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने गांधीनगर में लायंस इंटरनेशनल के ISAME-2025 फोरम का शुभारंभ किया
गांधीनगर::::
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने गांधीनगर में आयोजित लायंस इंटरनेशनल के 53वें ISAME-2025 (इंडिया, साउथ एशिया एवं मिडिल ईस्ट) फोरम का दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के ISAME-2025 फोरम में इंडिया, साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट के सदस्य देशों के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कई आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ने कहा कि ISAME-2025 फोरम नेतृत्व, सहयोग (को-ऑपरेशन) और सेवा की भावना को सशक्त करने के साथ-साथ गुजरात के वैभव, विकास, संस्कृति और सामर्थ्य को विश्व पटल पर और अधिक उजागर करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात आज विकास, उद्योग, अधोसंरचना और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में वैश्विक पहचान बना चुका है और इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय फोरम राज्य की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम में लायंस इंटरनेशनल के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, समाजसेवी अग्रणी तथा गणमान्य अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

