“शिक्षक केवल पाठ नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने की दिशा देते हैं” — इस वाक्य को पूर्णतः सार्थक करने वाली आदर्श शिक्षक और आचार्यश्री डॉ. राकेश सी. मेहता की सेवायात्रा आज गर्वपूर्ण मुकाम पर पहुँची।
श्री सी.जी. बुटाला सेकेंडरी तथा श्री बी.वी. बुटाला हायर सेकेंडरी सर्वोदया हाई स्कूल, मोडासा के आचार्यश्री डॉ. राकेश सी. मेहता की सेवा-निवृत्ति के उपलक्ष्य में मोडासा शिक्षा मंडल द्वारा “अभिवादन समारोह” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहकर, उनके शिक्षा क्षेत्र के प्रति समर्पण, सेवाभाव और योगदान के लिए हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएँ व्यक्त की गईं।
वर्षों तक शिक्षा जगत में उनका उत्कृष्ट योगदान, छात्रों में संस्कार और ज्ञान का संचार, तथा शिक्षक-धर्म के प्रति उनकी निष्ठा — इन सभी ने उन्हें आदर्श कर्मनिष्ठा का उज्ज्वल प्रतीक बनाया है। समाज के प्रति उनकी करुणामयी दृष्टि और दीर्घकालीन सेवा भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
10 दिसंबर 2025 की शाम आयोजित इस अभिवादन समारोह की अध्यक्षता
प्रमुखश्री बिपिनकुमार शाह ने की।
कार्यक्रम को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने विशेष गरिमा प्रदान की।
उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:
माननीय मंत्रीश्री पूनमचंद बरंडा
गुजरात राज्य संचालक मंडल के अध्यक्ष शंकरसिंह राणा
महामंत्री डॉ. जे. वी. पटेल
दानवीर श्री राजेशभाई अरुणभाई शाह
अरावली जिला आचार्य संघ के अध्यक्ष श्री एन.डी. पटेल
तथा विभिन्न संस्थाओं के कई अग्रणी व्यक्तित्व
मोडासा शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित यह अभिवादन समारोह
डॉ. राकेश सी. मेहता की शिक्षण सेवा को सच्चा सम्मान अर्पित करने वाला एक स्मरणीय और प्रेरक अवसर सिद्ध हुआ।
रिपोर्टर – हर्ष सोनी

