अहमदाबाद में अडालज इलाके से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 3 आतंकवादियों को ATS ने गिरफ्तार किया।
आतंकियों द्वारा गुजरात में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गुजरात ATS ने गांधीनगर के अडालज इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आतंकी उत्तर प्रदेश से गुजरात आए थे। उनके कब्जे से 3 पिस्तौल, 30 कारतूस और कुछ रासायनिक पदार्थ बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आतंकियों में डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद ने चीन से MBBS की पढ़ाई की है। उसके कुछ विदेशी लोगों से संपर्क में होने की जानकारी मिली है। ATS के मुताबिक, डॉ. सैयद को भारी फंडिंग मिल रही थी और वह बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वह साइनाइड से भी अधिक खतरनाक ज़हर तैयार करने की कोशिश कर रहा था।

