Loading...

जूनागढ़ भाजपा के विधायक संजय कोरडिया को जान से मारने की धमकी:

व्हाट्सएप पर गालियां और ₹35 लाख की फिरौती की मांग, इंटरनेशनल नंबर से आया कॉल:-

जूनागढ़ के विधायक संजय कोराडिया को जान से मारने की धमकी मिली है। 

धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर गालियां लिखीं और पहले ₹30 लाख, फिर ₹5 लाख — यानी कुल ₹35 लाख की फिरौती मांगी है। आरोप है कि फिरौती अहमदाबाद में रोनक ठाकोर के नाम पर “आंगडिया” (हवाला ट्रांजैक्शन) से भेजने को कहा गया।

आश्रम के नाम पर फिरौती की मांग
धमकी देने वाले ने विधायक से “आश्रम” के नाम पर ₹35 लाख की मांग की है। कॉल इंटरनेशनल नंबर से आया था। धमकी देने वाले ने चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो विधायक और उनके परिवार की हत्या कर दी जाएगी।

पूरे मामले में बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन, जूनागढ़ में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।