Loading...

“ऑपरेशन म्यूल हंट” के तहत चांगोदड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड के दो आरोपी गिरफ्तार

माननीय उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “ऑपरेशन म्यूल हंट” के अंतर्गत चांगोदड़ पुलिस स्टेशन ने साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त म्यूल बैंक अकाउंट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre), नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी एवं विभिन्न राज्यों की 04 साइबर फ्रॉड शिकायतों के आधार पर की गई जांच में बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते से करीब ₹4,01,320/- की संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ।

इस मामले में
(1) विनराजसिंह जितेंद्रसिंह परमार
(2) सुमित आनंद रामलाल झा
को गिरफ्तार कर 2 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। एक आरोपी फरार है।

आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Image Gallery