लाठी तालुका के मतिराला गांव में ₹61.88 लाख की लागत से पुल निर्माण का भूमिपूजन, विधायक जनक तलाविया ने किया शुभारंभ
लाठी ::
लाठी तालुका के मतिराला गांव में लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मूलभूत मांग को पूर्ण करते हुए गांव के विकास को नई गति देने वाले ₹61.88 लाख की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन विधायक जनकभाई तलाविया के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह पुल मतिराला सहित आसपास के कई गांवों को आपस में जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बनेगा। वर्षों से बरसात के मौसम में आवागमन में कठिनाई होती थी, कृषि उपज के परिवहन में परेशानी आती थी तथा विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल निर्माण से—
-
ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम आवागमन
-
किसानों को फसल और माल के त्वरित परिवहन की सुविधा
-
विद्यार्थियों एवं कामगारों को दैनिक यात्रा में राहत
-
नजदीकी बाजारों, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों से बेहतर संपर्क
जैसे अनेक लाभ मिलेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुलेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जनकभाई तलाविया ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सड़क, पुल, पेयजल, कृषि सुविधाएं और जनसेवाएं—इन सभी को सुदृढ़ बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में मतिराला गांव में और भी विकास कार्य किए जाएंगे तथा यह पुल गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मतिराला के भाजपा अग्रणी एवं तालुका पंचायत के कार्यकारी चेयरमैन प्रतिनिधि श्री हिम्मतभाई एविया, पूर्व चेयरमैन जगदीशभाई विरमगामा, लाठी तालुका यार्ड चेयरमैन श्री डकुभाई पडशाला, पूर्व चेयरमैन श्री अर्जनभाई वामजा, अलियूदेपुर-पिपरिया के सरपंच श्री गोरधनभाई मालिया, कृष्णगढ़ के अग्रणी श्री धीरुभाई कीकाणी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्राम नेता, कार्यकर्ता, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उपस्थित ग्रामीणों ने इस विकास कार्य का हर्षपूर्वक स्वागत करते हुए विधायक जनकभाई तलाविया के प्रयासों की सराहना की।

