Loading...

अहमदाबाद से धोलका की ओर आने वाली नर्मदा नहर में पानी की समस्या को लेकर आज आंबलियारा–साथल–राजपुर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा नर्मदा निगम के अधिकारियों के समक्ष लिखित एवं मौखिक रूप से प्रस्तुति की गई

आंबलियारा माइनर-1 एवं माइनर-2 खुली नहर के किसानों सहित साथल, आंबलियारा, राजपुर, जलालपुर एवं खात्रीपुर गांवों के किसानों को साथ लेकर नर्मदा के पानी की समस्या के समाधान हेतु नर्मदा विभाग के अधिकारी श्री मयूर पटेल एवं श्री वघासिया, साथ ही साणंद एवं आंबलियारा माइनर के प्रशासनिक प्रतिनिधि महाबतसिंह, कनुभाई ठाकोर तथा पांचों गांवों के किसान एकत्रित हुए।

सभी पक्षों ने मौके की स्थिति को समझते हुए आपसी चर्चा की तथा श्री धवल पटेल से बातचीत के बाद समस्या का समाधान निकाला गया। अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो दिनों के भीतर नर्मदा का नियमित पानी पुनः शुरू कर दिया जाएगा

श्री धवल पटेल द्वारा दिए गए उत्तर और आश्वासन को सभी किसानों ने स्वीकार किया और कुछ समय तक पानी की प्रतीक्षा करने पर सहमति व्यक्त की।


Image Gallery