बोरसद–वासद रोड पर बीती रात अंबाव टोल के पास एक होटल के सामने भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे के दौरान कार में आग लगने से दो व्यक्तियों की जलकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते ही कार में आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार दोनों व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान एवं हादसे के कारणों की जांच जारी है।
रिपोर्ट : किरणकुमार गोहिल
स्थान : आंकलाव

