Loading...

आदिवासी उद्योग मेला–2025 का आयोजन

समस्त आदिवासी समाज, गुजरात राज्य एवं सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने तथा छोटे एवं मध्यम उद्योगकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आदिवासी उद्योग मेला–2025 का आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला 26, 27, 28 एवं 29 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। मेले में आदिवासी समाज के पारंपरिक, हस्तनिर्मित एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रदर्शन एवं बिक्री की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे कारीगरों एवं उद्यमियों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

मेले के दौरान प्रतिदिन रात्रि समय में विभिन्न राज्यों एवं स्थानीय आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

यह मेला प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

रिपोर्टर: नेहल पटेल


Image Gallery