साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025’ और ‘फूड फॉर थॉट फेस्ट 2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल के करकमलों से साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2025’ और ‘फूड फॉर थॉट फेस्ट 2025’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने ‘स्वदेशी अपनाने’ का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री ने ‘मिशन फॉर मिलियन ट्रीज’ कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया और विभिन्न शैक्षणिक एवं साहित्यिक जोनों का अवलोकन किया। उन्होंने कैनवास पर हस्ताक्षर करते हुए यह गर्व व्यक्त किया कि गुजरात का अहमदाबाद शहर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
साथ ही मुख्यमंत्री श्री ने ‘फूड फॉर थॉट फेस्ट 2025’ के तहत तैयार किए गए स्पिरिचुअल पवेलियन में संत–महंतों से भेंट की, प्रसाद ग्रहण किया और स्वाद तथा संस्कृति के संगम रूपी विविधतापूर्ण खाद्य परंपरा की सराहना की।

