“मोडासा के मिनी ऊंझा उमिया माताजी मंदिर के पुजारी की गांधीनगर में आदरपूर्ण शुभेच्छा भेंट”
मोडासा, गुजरात – मोडासा में स्थित आस्था के प्रतीक मिनी ऊंझा उमिया माताजी मंदिर के पुजारी श्री महंत विष्णुप्रसाद शास्त्रीजी महाराज ने गांधीनगर सचिवालय में गुजरात के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी से शुभेच्छा भेंट की।
इस भेंट के दौरान भारतीय जनता पार्टी में साधु–संतों को दिए जाने वाले मान, सम्मान और आदर की परंपरा को विशेष रूप से स्मरण किया गया। महंतजी ने शाल और दुपट्टा भेंट कर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी का सम्मान किया तथा राज्य सरकार द्वारा सनातन धर्म को निरंतर सहयोग और संरक्षण मिलता रहे, ऐसी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
श्री विष्णुप्रसाद शास्त्रीजी महाराज ने कहा,“सरकार और संत समाज के बीच का सहयोग गुजरात की सांस्कृतिक विरासत और धर्मशक्ति को और अधिक सशक्त बनाता है। राज्य सत्ता सदैव धर्म सत्ता के साथ खड़ी रहे और आगे भी साथ देती रहे—यही हमारी अभिलाषा है।”
महंत विष्णुप्रसाद शास्त्रीजी महाराज ने गुजरात सरकार और माननीय श्री हर्षभाई संघवी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। यह भेंट आदर, विश्वास और धार्मिक एकता का सुंदर संदेश देती है।
रिपोर्टर : हर्ष सोनी

