Loading...

अपहरण व फिरौती के मामले में त्वरित कार्रवाई, पीड़ित सुरक्षित मुक्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

कागडापीठ पुलिस स्टेशन में दर्ज अपहरण व फिरौती के अपराध में क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद शहर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पीड़ित को शंखेश्वर तालुका के पीरोजपुरा गांव से सुरक्षित मुक्त कराया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

दिनांक 30/12/2025 को गीतामंदिर बस स्टैंड के पास से पीड़ित का अपहरण कर ₹4 लाख की फिरौती मांगी गई थी। CCTV फुटेज, ह्यूमन सोर्स और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपियों
(1) हरेश चतुरभाई ठाकोर,
(2) नरेश चतुरभाई ठाकोर और
(3) तलाजी वरसंगजी ठाकोर
को पकड़ा गया।

आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर आगे की जांच कागडापीठ पुलिस स्टेशन को सौंपी गई है।


Image Gallery