Loading...

ओगड तालुका के काकर गांव में उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी ने समोर माताजी के दर्शन किए ग्राम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की शुभेच्छा भेंट

ओगड तालुका के काकर गांव में गुजरात सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी ने काकर स्थित समोर माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से शुभेच्छा भेंट कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।

इस कार्यक्रम में गुजरात सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री वाघेला, श्री निरंजनभाई ठक्कर, श्री अतुलभाई शाह तथा पूर्व मार्केट यार्ड के चेयरमैन श्री अणदाभाई पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही जामपुर के श्री रमेशभाई जोशी, भलगाम के श्री भरतसिंह वाघेला सहित गांव के प्रमुख नेता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री श्री ने माताजी के दर्शन कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की तथा ग्रामीण विकास से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की। पूरा कार्यक्रम भक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

रिपोर्टर : वाघेला टीनूभा वनराजसिंह


Image Gallery