बावला तालुका के मेमर गांव में प्रदूषण से ग्रामीणों में रोष|
बावला तालुका के मेमर गांव में स्थित ग्रोथपाथ नामक कंपनी से हो रहे वायु और ध्वनि प्रदूषण के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, खासकर रात के समय कंपनी द्वारा तेज आवाज और धुआं छोड़े जाने से गांव में भय का माहौल बन गया है।
कंपनी से निकलने वाली आवाज और धुएं के कारण स्थानीय निवासियों तथा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा मीडिया को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह कंपनी गांव के बेहद नजदीक स्थित है, जिसे ग्रामीण नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कंपनी मालिक और सरपंच के बीच अच्छे संबंध होने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से शिकायत की थी।
अब गांव के लोग मजबूर होकर सीधे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्टर: दुर्गेश पटेल

