धोलका की दिव्यांग बेटी ध्रुमी पटेल ने स्पेशल खेल महाकुंभ में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया शहर का मान।
धोलका की दिव्यांग बेटी ने राज्य स्तरीय स्पेशल खेल महाकुंभ में कांस्य पदक जीतकर मैदान मारा: धोलका का नाम रोशन किया|
न्यू वे एजुकेशनल एंड रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘फ्रीडम डे केयर सेंटर’, धोलका के दिव्यांग बच्चों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘स्पेशल खेल महाकुंभ’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
हिम्मतनगर के साबर स्टेडियम में दिनांक 05/01/2026 से 08/01/2026 तक आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेंटर के पाँच विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिसमें ध्रुमी गौरांगभाई पटेल ने 100 मीटर वॉक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) हासिल किया। ध्रुमी की इस उपलब्धि से धोलका शहर तथा अहमदाबाद जिले का नाम खेल जगत में गूंज उठा है।
इस प्रतियोगिता में संस्था के अन्य विद्यार्थी मोहम्मद जबीर मोहम्मद यूसुफ वोरा, तहमीना बानो यासीनमिया शेख, सोहाना बानो मोहम्मद यूसुफ वोरा और बादल अश्विनभाई जादव भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
विजेता बेटी ध्रुमी पटेल और अन्य सहभागी बच्चों की इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष श्री भाविनभाई परमार एवं श्री हरीशभाई परमार द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन व मेहनत की भी सराहना की गई। दिव्यांगता को मात देकर खेल के मैदान में चमके ये बच्चे आज सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।
रिपोर्टर: दुर्गेश पटेल

