12वीं चिंतन शिविर : सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास
वलसाड जिले के धरमपुर स्थित श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में आयोजित 12वीं चिंतन शिविर के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी गुजरात को मिलने की ऐतिहासिक उपलब्धि का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया गया।
गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने के इस गौरवपूर्ण क्षण का स्वागत करने जब माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री श्री हर्षभाई संघवी आश्रम पहुंचे, तब ढोल–नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी मंत्रीगण, मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ सैंविधिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री का वक्तव्य:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी गुजरात को मिलना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के दूरदर्शी विज़न का परिणाम है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।
उपमुख्यमंत्री श्री का वक्तव्य:
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने 20 वर्ष पहले जिस परिश्रम और मजबूत नींव का निर्माण किया था, आज उसका फल गुजरात को मिला है।

