इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मोडासा द्वारा ‘एनीमिया मुक्त अरवल्ली’ अभियान की शुरुआत
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मोडासा द्वारा सर्वोदय हाईस्कूल परिसर में निःशुल्क एनीमिया जाँच अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थियों की जांच की गई।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी अरवल्ली जिला शाखा, मोडासा तथा श्रीमद् राजचंद्र अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, धरमपुर के संयुक्त उपक्रम से ‘एनीमिया मुक्त भारत’ कार्यक्रम के समर्थन में ‘एनीमिया मुक्त अरवल्ली’ प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी गांवों, शहरों एवं स्कूलों में हेमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।
‘सर्व मंगल फैमिली ट्रस्ट’ एवं ‘शाह हैपीनैस फाउंडेशन’ के सहयोग से जांच के दौरान ऐसे सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों, जिनका हेमोग्लोबिन कम पाया जाएगा, उन्हें तीन महीने की उच्च गुणवत्ता वाली दवाएँ निःशुल्क प्रदान की जाएँगी तथा तीन महीने बाद उनकी पुनः जांच की जाएगी।
प्रोजेक्ट के शुभारंभ के तहत श्री सी.जी. बुटाला सर्वोदय हाईस्कूल, श्री बी.वी. बुटाला माध्यमिक स्कूल तथा श्री सी.जी. बुटाला उच्चतर प्राथमिक विभाग में हेमोग्लोबिन जांच का प्रारंभ किया गया। रेड क्रॉस के चेयरमैन श्री भरतभाई परमार ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वोदय हाईस्कूल के मंत्री एवं प्रभारी श्री किरीटभाई शाह, आचार्य श्री मयंकभाई भट्ट तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। रेड क्रॉस की विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों के हेमोग्लोबिन की जांच की तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें दवाएँ प्रदान की।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों एवं गांवों में विद्यार्थियों और नागरिकों का हेमोग्लोबिन परीक्षण कर ‘एनीमिया मुक्त अरवल्ली’ बनाने का संकल्प लिया गया है।
रिपोर्टर : हर्ष सोनी

