ई.एम.एच.एस. ट्रस्ट द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बोर्सद में “यूनिटी मार्च” का सफल आयोजन
बोर्सद ::
ई.एम.एच.एस. ट्रस्ट द्वारा दिनांक 20/12/2025 को ट्रस्ट के प्रथम चेयरमैन श्री सरदार पटेल साहेब की 150वीं जयंती के अवसर पर “यूनिटी मार्च” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
इस यूनिटी मार्च के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों और संदेशों को दर्शाते बैनरों के साथ बोर्सद शहर में भ्रमण किया गया। मार्च में कैंपस के ट्रस्टी, स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्यगण, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। शहरवासियों ने भी यूनिटी मार्च का गर्मजोशी से स्वागत किया।
रिपोर्टर : किरण गोहिल

