Loading...

बावला पुलिस स्टेशन के मामले में फरार आरोपी को एस.ओ.जी. अहमदाबाद ग्रामीण ने पकड़ा

अहमदाबाद ग्रामीण ::
पुलिस महानिरीक्षक (आई.जी.) अहमदाबाद रेंज श्रीमती विधि चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश जाट, अहमदाबाद ग्रामीण द्वारा जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

इन निर्देशों के तहत एस.ओ.जी. के पुलिस इंस्पेक्टर श्री एस.एन. रमाणी के मार्गदर्शन में एस.ओ.जी. स्टाफ द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान ए.एस.आई. महेन्द्रसिंह जनकसिंह एवं हेड कांस्टेबल त्रिलोककुमार पोपटलाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।

बावला पुलिस स्टेशन के अपराध क्रमांक 111920082500139/2025 बी.एन.एस. की धारा 281, 125(ए), 125(बी) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177, 184 के तहत वांछित फरार आरोपी
गोगाराम पुत्र मेहराम दुदाराम जाट, निवासी – जाट सायबस्ती, आलमसर चोहटान, तहसील धनाऊ, जिला बाड़मेर (राजस्थान)
को बावला–सानंद हाईवे चोकड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता–2023 की धारा 35(1)(ग) के तहत हिरासत में लेकर बावला पुलिस स्टेशन को सौंपा गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस इंस्पेक्टर श्री एस.एन. रमाणी, पुलिस सब इंस्पेक्टर श्री आई.डी. शेख, ए.एस.आई. महेन्द्रसिंह जनकसिंह एवं हेड कांस्टेबल त्रिलोककुमार पोपटलाल शामिल रहे।

रिपोर्ट : उमेश राठोड़


Image Gallery