विश्वास प्रोजेक्ट ‘नेत्रम’ के सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी विश्लेषण एवं मानवीय स्रोतों की मदद से साणंद पुलिस ने अनडिटेक्ट फेटल एक्सीडेंट केस का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
दिनांक 08/11/2025 को तेलाव तीन रास्ता क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से साहेद चंद्रकांत उर्फ लक्ष्मण यूनिलाल पढियार (उम्र 35) की गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।
पुलिस महानिरीक्षक श्री विधि चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश जाट, उप पुलिस अधीक्षक श्री नीलम गोस्वामी तथा PI श्री H.G. राठौड़ के मार्गदर्शन में विशेष टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, नेत्रम कंट्रोल कमांड सेंटर, पॉकट कॉप–ई-गुजरात कॉप वाहन खोज प्रणाली तथा मानव स्रोतों के आधार पर तकनीकी जांच आगे बढ़ाई गई।
जांच में दुर्घटना करने वाले थ्री-व्हीलर लोडिंग रिक्शा (TC नंबर) की पहचान की गई। आगे की तहकीकात में यह रिक्शा अयान जनमहमद हारूनभाई मेमण (उम्र 18 वर्ष) द्वारा चलाया जा रहा था, जिसकी पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्रवाई की गई।
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(A), 125(B), 106(1) तथा मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:
PI H.G. Rathod, PSI R.K. Chavda, WPSI M.N. Sair, HC Gopalbhai, HC Aniruddhsinh, PC Pankajbhai, PC Prashantkumar एवं अन्य टीम सदस्य।

