श्री अश्विनसिंहजी सरवैय्या को जन्मदिवस पर राजपूत इतिहास की पुस्तकें भेंट
प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं श्री राजपूत विद्या सभा के अध्यक्ष श्री अश्विनसिंहजी सरवैय्या को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर राजपूत इतिहास से संबंधित पुस्तकें भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर राजपूत इतिहास, संस्कृति और विरासत के संरक्षण एवं प्रचार पर सार्थक चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न व्यापारिक विषयों, विशेष रूप से FMCG प्रोडक्ट्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे समसामयिक एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
यह आयोजन राजपूत पुस्तक प्रोत्साहन संस्थान की ओर से संपन्न हुआ।
प्रेषक :
राजपूत पुस्तक प्रोत्साहन संस्थान
ली. विरलसिंह राओल
मो. : 9898592794

