Loading...

बालासिनोर में ₹2.37 करोड़ का गांजा जब्त, खेत से आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ रिपोर्ट:
महिसागर जिले के बालासिनोर तालुका के रत्नाजीना मुवाड़ा गांव से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹2.37 करोड़ कीमत का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने खेत में अरंडी की फसल की आड़ में उगाए गए 473 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से गांजे के 258 पौधे भी बरामद किए गए, जिन्हें चालाकी से छिपाया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक सफीन हसन और उप पुलिस अधीक्षक कमलेश वसावा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बालासिनोर टाउन पीआई ए.एन. निनामा को सूचना मिली थी कि वडदला क्षेत्र के अंतर्गत रत्नाजीना मुवाड़ा गांव के एक खेत में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर गांजे की खेती का पर्दाफाश किया और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर : किरणकुमार गोहिल, आंकलाव

Image Gallery