टीम इंडिया के स्टार वनडे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की वापसी तय, चोट के कारण ICU में थे भर्ती
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कैच पकड़ते समय वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था।
अब श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। वे रिहैबिलिटेशन के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं। 24 दिसंबर को मुंबई में उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
BCCI सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर की चोट दुर्भाग्यपूर्ण थी, जिसके कारण वे कई अहम मुकाबलों से बाहर हो गए थे। हालांकि अब उनकी हालत में काफी सुधार है और वे पूरी तरह फिट होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
बेंगलुरु में BCCI की मेडिकल टीम अगले चार से छह दिनों तक उनकी निगरानी करेगी। यदि मेडिकल रिपोर्ट्स सकारात्मक आती हैं तो वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि चोट के चलते श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। अब संभावना जताई जा रही है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम चरण या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
रिपोर्ट : अतुल परमार

