अमरेली तालुका के नाना गोखरवाला गांव में ग्राम पंचायत (ग्राम सचिवालय) भवन के विकास कार्य का भूमिपूजन राज्य मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया द्वारा किया गया।
समूचे गुजरात में विकास कार्य निरंतर एवं तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है तथा विकास की प्रक्रिया में गांवों को भी समान प्राथमिकता दी जा रही है।
इसी क्रम में आज अमरेली जिले के नाना गोखरवाला गांव में लगभग ₹20 लाख की लागत से नवनिर्मित होने वाले ग्राम सचिवालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन राज्य के ऊर्जा, कानून एवं न्याय, विधायी एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया ने कहा कि अब विकास कार्यों के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में प्रत्येक नागरिक की प्रस्तुतियों को गंभीरता से सुना जाता है। अमरेली जिले में विकास कार्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु राज्य सरकार पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की सरकार ने त्वरित निर्णय लेकर ऐतिहासिक ₹10,000 करोड़ का कृषि राहत पैकेज घोषित किया है। साथ ही किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पीजीवीसीएल के अंतर्गत अमरेली ग्रामीण उप-विभाग का विभाजन कर नया अमरेली ग्रामीण-2 उप-विभाग स्वीकृत किया गया है, जिससे किसानों को शीघ्र लाभ मिलेगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा।
नाना गोखरवाला गांव में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर तालुका पंचायत प्रमुख श्री किशोरभाई कानपरिया, पंचायत सदस्यगण, ग्राम पंचायत सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

