ए.सी.बी. की सफल कार्रवाई – ₹32,800 की रिश्वत लेते दो आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार
सुबीर तालुका पंचायत की मनरेगा शाखा की ग्राम रोजगार सेविका अनुसूयाबेन पटेल ने चार आवेदकों की भूमि समतलीकरण फाइल की मंजूरी के बदले प्रति आवेदक ₹8,200 की दर से कुल ₹32,800 की रिश्वत मांगी थी।
फरियादी की शिकायत पर ए.सी.बी. ने ट्रैप बिछाया। ट्रैप के दौरान आरोपी नं. (1) के निर्देश पर उसके पति आरोपी नं. (2) हेमंतभाई पटेल ने ₹32,800 की रिश्वत स्वीकार की, जिसके बाद दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
ट्रैपिंग अधिकारी: श्री जे.आर. गामित
सुपरविजन: श्री आर.आर. चौधरी

