स्वामी श्री निर्दोषानंदजी मानवसेवा अस्पताल
स्वामी श्री निर्दोषानंदजी मानवसेवा अस्पताल के टीबी के मरीजों के लाभार्थ सरदार पटेल युवा ग्रुप–ढसा द्वारा पटेल समाज वाड़ी, ढसागाम में आयोजित रक्तदान शिविर में 152 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस रक्तदान शिविर में ढसा एवं आसपास के गांवों के सभी समाजों के युवाओं के साथ-साथ ढसा में निवास करने वाले मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी रक्तदान किया। यह शिविर श्री मनसुखभाई ढांकेंचा एवं श्री देवचंदभाई पडसाला के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
रक्तदान शिविर में भावनगर सिविल अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदाताओं को शैलेषभाई सोनी – ढसा जं. की ओर से स्मृति-भेंट स्वरूप घड़ी प्रदान की गई।

