Loading...

खेल क्षेत्र को और मजबूत बनाकर विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात बनाने का संकल्प : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की प्रेरक उपस्थिति में अहमदाबाद में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय अधिवेशन का भव्य शुभारंभ हुआ। अहमदाबाद के श्री कल्कि तीर्थधाम, प्रेरणापीठ में आयोजित इस तीन दिवसीय अधिवेशन में देशभर से क्रीड़ा भारती संगठन से जुड़े खिलाड़ी और स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाकर ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ‘विकसित गुजरात’ के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। बीते वर्षों में गुजरात ने खेल जगत में उल्लेखनीय प्रगति की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का विकास किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व तथा माननीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार आगामी समय में ओलंपिक के अंतर्गत 5 विश्वस्तरीय खेल आयोजनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके लिए खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण, उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अधिवेशन के दौरान खिलाड़ियों के विकास, प्रशिक्षण प्रणाली, खेलों में नई तकनीक तथा युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विस्तृत मंथन किया जाएगा।


Image Gallery