Loading...

मोडासा की B-KANAE स्कूल में भव्य ‘गणित प्रदर्शनी’ का आयोजन: 105 प्रोजेक्ट्स के माध्यम से छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

मोडासा | 22 दिसंबर, 2025

मोडासा स्थित B-KANAE स्कूल के कैंपस में आज गणित के प्रति उत्साह, तर्कशक्ति और रचनात्मकता से भरपूर वातावरण देखने को मिला। विद्यालय में कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य गणित प्रदर्शनी (Mathematics Exhibition) का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर अपनी नवाचारपूर्ण सोच और गणित के प्रति रुचि को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर मोडासा केलवणी मंडल के अध्यक्ष श्री बिपिनकुमार शाह, उपाध्यक्ष श्री निखिलभाई शाह एवं सचिव श्री किरीटभाई के. शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कैंपस डायरेक्टर श्री जे.पी. उपाध्याय, प्राचार्य श्री के.डी. राठौर, उप-प्राचार्या विक्की डी. सोनी, ओ.एस. श्रीमती कश्मीराबेन सोनी एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रत्येक प्रोजेक्ट का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा कुल 105 उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से
• 3-डी ज्यामिति मॉडल और वास्तुकला में गणित का उपयोग
• प्रायिकता (Probability) पर आधारित इंटरएक्टिव गेम्स
• जटिल गणितीय सिद्धांतों को सरल रूप में समझाने वाले वर्किंग मॉडल
शामिल थे।

विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया कि गणित केवल सूत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र से जुड़ी सोच और रचनात्मकता का विषय है।

इस संपूर्ण आयोजन में श्री कुश व्यास तथा विद्यालय के गणित विभाग का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए कैंपस डायरेक्टर, प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य के निरंतर सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए यादगार बन गया।

प्रदर्शनी के अंत में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।

रिपोर्टर : हर्ष सोनी


Image Gallery