बारडोली नगर में बढ़ती चोरी की वारदातें, टाउन पुलिस बड़ी चोरी के मामलों को सुलझाने में नाकाम |
बारडोली शहर में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन टाउन पुलिस इन गंभीर मामलों का खुलासा करने में अब तक असफल साबित हो रही है।
पहली घटना 5/12/25 को घटी, जिसमें बारडोली के शास्त्री रोड स्थित सुंदरम सोसाइटी के बाहर खड़ी ह्यूंडई वेन्यू कार (जीजे 05 आरएक्स 2228) का पीछे का शीशा तोड़कर चोरों ने कार में रखे बैग को चोरी कर लिया। बैग में 2 लाख रुपए नकद सहित आवश्यक दस्तावेज थे। इस मामले में सुरत निवासी प्रहलादजी आसुराम सुतार की शिकायत पर 10/12 को केस दर्ज किया गया है तथा हेड कॉन्स्टेबल कमलेशभाई जांच कर रहे हैं।
दूसरी बड़ी चोरी की घटना 19/11/25 को घटित हुई, जिसमें टेन रोड स्थित सनसिटी सोसाइटी के बाहर खड़ी फॉक्सवैगन कार (जीजे 26 एई 9496) का शीशा तोड़कर पीछे की सीट पर रखे लैपटॉप बैग से 1 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए गए। इस मामले में व्यारा (जि. Tapi) निवासी देव कौशिकभाई राणा की शिकायत के आधार पर 10/12 को मामला दर्ज किया गया और जांच हेड कॉन्स्टेबल महेंद्रसिंह द्वारा की जा रही है।
बारडोली और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। इन मामलों का समाधान नहीं होने के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग मजबूरी में भगवान भरोसे जीने को विवश हैं। ऐसे में बारडोली टाउन पीआई वी.ए. देसाई के कार्य-प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
रिपोर्टर : शैलेन्द्रसिंह (बारडोली)

