मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की अध्यक्षता में GRIT गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक संपन्न
गांधीनगर में GRIT (Gujarat Research & Innovation Technology) की गवर्निंग बॉडी की दूसरी बैठक मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपमुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, कृषि मंत्री तथा शिक्षा मंत्री उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान GRIT के CEO श्री एस. अपर्णा ने विस्तृत प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से—
-
GRIT की संरचना,
-
वर्ष 2025 में किए गए कार्य,
-
विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सुझाव,
-
तथा वर्ष 2026 की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
उन्होंने वर्ष 2047 तक गुजरात की अर्थव्यवस्था को 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने और 2.8 करोड़ नई नौकरियों के सृजन के लक्ष्य के तहत रीजनल इकोनॉमिक मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पटेल ने योजना विभाग द्वारा तैयार किए गए राज्य के सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (DDP) एस्टीमेट्स का विमोचन किया। योजना विभाग की इस नवाचारपूर्ण पहल से स्थानीय स्तर पर प्रभावी योजना निर्माण, नीति निर्धारण और समावेशी तथा सतत जिला विकास में policymakers को बड़ी सुविधा मिलेगी।

