“SAY NO TO DRUGS” मिशन के तहत राजकोट शहर एस.ओ.जी. शाखा ने कार्रवाई करते हुए गांजे के जखीरे के साथ एक पुरुष एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है।
राजकोट शहर:
पुलिस आयुक्त श्री ब्रजेशकुमार झा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री महेन्द्र बगड़िया तथा कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त श्री जगदीश बांगारवा एवं सहायक पुलिस आयुक्त (कार्यवाहक) श्री भरत बी. बसिया के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक श्री एस.एम. जाडेजा के मार्गदर्शन में दिनांक 14/12/2025 को यह कार्रवाई की गई।
कोठारिया चौकड़ी से गोंडल चौकड़ी की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर खोडियार टेकरी के सामने सार्वजनिक मार्ग से आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से 4.025 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन सहित कुल ₹2,11,250/- का मुद्देमाल बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध आजीडेम पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

