Loading...

बीजेपी गुजरात अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बने नाहीनभाई काजी |

दिनांक 27/12/2025 को गांधीनगर के कमलम में भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीशभाई विश्वकर्मा के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। इस दौरान गुजरात प्रदेश (अल्पसंख्यक मोर्चा) के अध्यक्ष पद पर मुस्लिम समाज के लोकप्रिय अग्रणी नेता, हज कमेटी के सदस्य एवं भावनगर के प्रसिद्ध बिल्डर श्री नाहीनभाई काजी की नियुक्ति की गई, जिससे मुस्लिम समाज में हर्ष की लहर फैल गई।

श्री नाहीनभाई काजी इससे पूर्व हज कमेटी के सदस्य तथा गुजरात प्रदेश महामंत्री के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियाँ सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयों की बरसात हुई। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री नाहीनभाई काजी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय से आने वाले समय में अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट – सलीम अजमेरी