एकादशी के मौके पर उमड़ी भारी भीड़ से रेलिंग टूट गई। भगदड़ मचने पर महिलाएं और बच्चे चीखते रहे, जबकि लोग उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ते गए।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर में प्रवेश और निकास का रास्ता एक ही होने के कारण भीड़ बढ़ने पर मार्ग जाम हो गया। इसी दौरान धक्का-मुक्की के बीच रेलिंग टूट गई और अफरातफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मंदिर की सीढ़ियों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी एक-दूसरे से सटे हुए दिखे। अचानक रेलिंग गिरने से लोग दबने लगे। महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते हुए बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आए। कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए भीड़ पर चढ़कर निकलते दिखाई दिए।
हादसे के बाद के दृश्यों में लोग भीड़ में फंसे घायलों को खींचकर बाहर निकालते दिखे। कई महिलाएं मंदिर परिसर में बेसुध पड़ी नजर आईं, जबकि आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखे।

