Loading...

राज्य के बच्चों की बुनियादी शिक्षा और पोषण को मिलेगी नई ऊर्जा

राज्य में बच्चों की बुनियादी शिक्षा एवं पोषण को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य के 3,691 नव नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स, CDPO एवं सुपरवाइज़र्स द्वारा पोषण संगम तथा ICDS योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों को ‘प्री-स्कूल’ के रूप में और अधिक सक्षम बनाना रहा। इसके अंतर्गत शिक्षण पद्धति, बाल विकास, स्वास्थ्य, पोषण एवं दैनिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की गई।

इसके अलावा NNM (नेशनल न्यूट्रिशन मिशन) जिला को-ऑर्डिनेटर्स द्वारा विभिन्न सरकारी मोबाइल एप्लिकेशनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक सुचारु रूप से पहुंच सके।

यह प्रशिक्षण राज्य के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।


Image Gallery