Loading...

कच्छ के लखपत मे 14 साल के किशोर के जेब में मोबाइल फोन फट गया। घबराकर उसने मोबाइल फेंक दिया, लेकिन उसके बाद दो और धमाके हुए। हादसे में किशोर गंभीर रूप से झुलस गया।

कच्छ के लखपत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लखपत के भाडरा गांव में 14 साल के एक किशोर की जेब में मोबाइल फोन फट गया। मोबाइल फटते ही किशोर ने घबराकर फोन फेंक दिया, लेकिन उसके बाद दो और धमाके हुए। इस हादसे में किशोर को हल्की चोटें आईं।