चिंतन शिविर–2025 : दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से
वलसाड जिले के धरमपुर में आयोजित 12वीं चिंतन शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित सामूहिक योग सत्र से हुई।
आश्रम परिसर में प्रातःकाल आयोजित इस योगसत्र में वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई और श्रीमद राजचंद्रजी की विशाल प्रतिमा के सान्निध्य में सामूहिक योगाभ्यास किया। शांत और सकारात्मक वातावरण में अधिकारियों ने दिन की शुरुआत स्वास्थ्यप्रद और ऊर्जावान तरीके से की।
इस योगसत्र का उद्देश्य अधिकारियों में मानसिक–शारीरिक तंदुरुस्ती बढ़ाना और पूरे दिन होने वाली चर्चाओं तथा योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाना था।

