Loading...

अलारसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का माननीय कैबिनेट मंत्री श्री रमणभाई सोलंकी साहेब के करकमलों द्वारा लोकार्पण

अलारसा :::
अलारसा में नव-निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का माननीय कैबिनेट मंत्री श्री रमणभाई सोलंकी साहेब के करकमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण के साथ ही अलारसा एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुविधा मिलेगी तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में बड़ा इजाफा होगा।

इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री रमणभाई सोलंकी साहेब ने कहा कि राज्य सरकार आम नागरिकों को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अवसंरचना को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नागरिकों द्वारा इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के लिए माननीय मंत्रीश्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।


Image Gallery