Loading...

‘ऑपरेशन कारावास’ के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पिछले 11 वर्षों से फरार तथा पेरोल–फर्लो जंप किया हुआ तथा साणंद थाना क्षेत्र में 4 हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कैदी हमीरसिंह झाला को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में अहमद

पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य पुलिस अधिकारी, गुजरात द्वारा 26/11/2025 से 12/12/2025 तक पेरोल–फर्लो जंप आरोपियों को पकड़ने हेतु ‘ऑपरेशन कारावास’ अभियान आयोजित किया गया था। इस अभियान के तहत IG सुश्री विधि चौधरी तथा अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश जाट द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे।

उक्त निर्देशों के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर आर.एन. करमटिया (LCB) के मार्गदर्शन में विभिन्न टीमों ने ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई की।

इस दौरान पि.एस.आई. आर.बी. राठौड़ को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर निम्न आरोपी को गिरफ्तार किया गया:

आरोपी विवरण

  • नाम : हमीरसिंह बहादुरसिंह झाला (कैदी नं. S-8993)

  • मूल निवासी : साणंद, अहमदाबाद

  • वर्तमान पता : हिंगणा रोड, नागपुर (महाराष्ट्र)

  • मामला : साणंद थाने में क.र.नं 167/2002, IPC धारा 302
    आरोपी ने अपनी माँ, पिता, भाई और बहन – कुल 4 लोगों की हत्या की थी।
    जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी।

अभियान के दौरान आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर पुनः साबरमती सेंट्रल जेल में सजा काटने हेतु भेजा गया।

कार्रवाई करने वाली टीम

  • पुलिस इंस्पेक्टर : आर.एन. करमटिया

  • पि.एस.आई.: आर.बी. राठौड़

  • ए.एस.आई.: धरमशीभाई रबारी

  • हेड कांस्टेबल: नरेन्द्रसिंह चौहड़ा

  • हेड कांस्टेबल: इस्माइलबेक मिर्ज़ा

  • हेड कांस्टेबल: अजीतसिंह पड़ेरिया

  • पुलिस कांस्टेबल: हितेन्द्रसिंह चौहान

  • हेड कांस्टेबल: जिग्नेशभाई पटेल

  • ड्राइवर हेड कांस्टेबल: विजयभाई सोलंकी


Image Gallery