Loading...

साइबर फ्रॉड के खिलाफ गुजरात पुलिस की बड़ी कार्रवाई – “ऑपरेशन म्यूल हंट” के तहत पोरबंदर साइबर क्राइम पुलिस की सफलता

पोरबंदर::::
गुजरात राज्य में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को रोकने एवं भविष्य में इस प्रकार के अपराधों को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से माननीय उप मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी साहेब के मार्गदर्शन में राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।

इस संदर्भ में गुजरात सरकार के होम डिपार्टमेंट द्वारा ई-मेल के माध्यम से चेक विदड्रॉ एवं ATM विदड्रॉ का डेटा एक्सेल फाइल के रूप में भेजा गया, जिसमें पोरबंदर जिले के म्यूल अकाउंट्स से संबंधित डेटा प्राप्त हुआ। इस डेटा की जांच कर कानूनी कार्रवाई हेतु गुजरात सरकार द्वारा “ऑपरेशन म्यूल हंट” शुरू किया गया।

पोरबंदर जिला पुलिस अधीक्षक श्री बी.यू. जाडेजा साहेब तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री ऋतु राबा साहेब (पोरबंदर शहर विभाग) के निर्देशन में की गई जांच के दौरान SBI बैंक अकाउंट नंबर 41482274761 के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों से कुल 06 शिकायतें दर्ज पाई गईं।

जांच में यह सामने आया कि उक्त बैंक खाते में कुल ₹7,50,000/- की राशि जमा हुई थी, जिसे उसी दिन चेक/ATM/IMPS/POS के माध्यम से KYC धारक एवं सह-आरोपियों द्वारा निकाल लिया गया।

इस संबंध में दिनांक 14/12/2025 को पोरबंदर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 11218019250005/25 भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4) तथा आईटी एक्ट 2000 की धारा 66(D) के अंतर्गत बैंक अकाउंट धारक एवं सह-आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा स्वयं शिकायत दर्ज की गई।

इस अपराध की जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री एस.आर. चौधरी द्वारा की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में निम्नलिखित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैः

  1. अक्षय कुमारभाई चुडासमा, उम्र 24 वर्ष, निवासी पोरबंदर

  2. जिगर मधुभाई शिरोया, उम्र 25 वर्ष, निवासी विरपुर, जिला जूनागढ़

  3. चिंटू उर्फ कारो हरेशभाई चुडासमा, उम्र 24 वर्ष, निवासी जूनागढ़

तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ एवं जांच कार्रवाई जारी है।


Image Gallery