Loading...

उमरेठ स्थित श्री संतराम मंदिर में 168वां वार्षिकोत्सव एवं नव-निर्मित मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

उमरेठ ::
उमरेठ स्थित श्री संतराम मंदिर में आयोजित 168वें वार्षिकोत्सव तथा नव-निर्मित मंदिर के रजत जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर उपस्थित रहकर भगवान श्री संतरामजी के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस शुभ अवसर पर श्री देवांगभाई पटेल (इफकोवाले), श्री जगन्नाथ मंदिर, अहमदाबाद के परम पूज्य महंत श्री दिलीपदासजी महाराज तथा विश्ववंदनीय भागवत कथाकार परम पूज्य भाई श्री रमेश ओझा के विशेष दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुए।

साथ ही संतों, महंतों एवं भक्तजनों के साथ आत्मीय भेंट से आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव का अनुभव हुआ। संपूर्ण महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उल्लास से ओत-प्रोत रहा।

रिपोर्ट : किरणकुमार गोहेल, आंकलाव


Image Gallery