Loading...

गैरकानूनी चीनी मांजा (पतंग की डोरी) की 300 रीलें, कीमत ₹1,50,000 के माल सहित आरोपी को पकड़ने में देत्रोज पुलिस की बड़ी सफलता

महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती विधि चौधरी (अहमदाबाद रेंज) तथा जिला पुलिस प्रमुख श्री ओमप्रकाश जाट (अहमदाबाद ग्रामीण) के निर्देशानुसार, आने वाले उत्तरायण पर्व के चलते गैरकानूनी चीनी मांजा की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

जिला कलेक्टर, अहमदाबाद के कार्यालय द्वारा जारी आदेश संख्या
DC/MAG/Makar Sankranti/Jahernamu/SR-200/2025 दिनांक 13/11/2025
के अनुसार, जिले में चीनी मांजा के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लागू है।

इसी आदेश का पालन कराने हेतु
ई. नायब पुलिस अधीक्षक श्री तपन डोडिया (विरमगाम डिवीजन) के मार्गदर्शन में
पुलिस इंस्पेक्टर श्री S. A. गढ़वी ने विशेष टीम बनाई और चीनी मांजा बेचने वाले लोगों पर निगरानी के निर्देश दिए।

देत्रोज पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी
आ.पो.को. राहुलसिंह मनुभाई (बकल नंबर 336) से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर
डाभसर गांव से एक अशोक लेलैंड सारथी मॉडल का पिक-अप (GJ-02-BT-1075) रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी में वाहन से 300 रील गैरकानूनी चीनी मांजा, जिसकी कीमत ₹1,50,000 है, बरामद किया गया।
साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
आदेश उल्लंघन और अवैध बिक्री का यह केस सफलतापूर्वक उजागर कर देत्रोज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. राजेशकुमार चतुरभाई रावळ, उम्र 38 वर्ष
निवासी – महसाणा जिला, कड़ई तालुका, कूंडाल गांव, पांजरापोल के पीछे, महुडो सोसाइटी

Image Gallery