मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के हाथों अहमदाबाद में कांकरिया कार्निवल–2025 का भव्य शुभारंभ AMC एवं AUDA के ₹526 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
अहमदाबाद में आयोजित कांकरिया कार्निवल–2025 का भव्य शुभारंभ मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री के हाथों अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) तथा अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के कुल ₹526 करोड़ से अधिक की लागत वाले विभिन्न जनहितकारी विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ने कहा कि मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शहरों के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे शहरी सुख-सुविधाओं में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। आधुनिक बुनियादी ढांचा, नागरिक सुविधाएं और जनकल्याणकारी योजनाएं शहरी जीवन को अधिक सुगम बना रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान ‘टीबी-मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री के हाथों टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और टीबी जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए समाज की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री ने विश्वास व्यक्त किया कि कांकरिया कार्निवल–2025 अहमदाबादवासियों एवं पर्यटकों के लिए मनोरंजन, संस्कृति और विकास का एक उत्कृष्ट उत्सव सिद्ध होगा।

