Loading...

सीमा पर तैनात भुज के BSF जवानों को कच्छ जिला ग्राम विकास समिति की ओर से दानदाताओं के सहयोग से 1.5 टन के 10 एसी भेंट

मांडवी, दिनांक 8-11-2025

देश की सीमा की रक्षा में तैनात भुज के BSF जवानों को कच्छ में पिछले 27 वर्षों से लगातार सेवाकार्य कर रही “कच्छ जिला ग्राम विकास समिति – गोधरा” द्वारा देशभक्त दानदाताओं के सहयोग से 1.5 टन के 10 एसी हाल ही में भेंट किए गए हैं।

कच्छ की वतनप्रेमी दाता मातुश्री जयवंतीबेन विजयसिंह टोपरणी (हस्ते: श्रीमती निरंजनाबेन अरविंदभाई टोपरणी, मस्कट – ओमान) की ओर से 5 एसी तथा दाता निशा पीयूष शाह (हस्ते: निशीत एज्युकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन, मुंबई) की ओर से 5 एसी – इस प्रकार कुल 10 एसी (प्रत्येक 1.5 टन के) BSF जवानों को भेंट किए गए हैं।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अरविंदभाई जोशी और कार्यकारी सदस्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता दिनेशभाई शाह ने बताया कि BSF अधिकारियों ने 10 एसी स्वीकार करते हुए दाता परिवारों और समिति का आभार व्यक्त किया।

समिति के उपाध्यक्ष चंद्रकांतभाई मोटा और कार्यकारी सदस्य एवं कच्छी साहित्यकार विश्रामभाई गढ़वी ने बताया कि कच्छ जिला ग्राम विकास समिति – गोधरा द्वारा कई वर्षों से सीमा पर तैनात जवानों को समय-समय पर ठंडे पानी के वाटर कूलर, डीप फ्रीजर, स्टोरेज टैंक, जनरेटर, इन्वर्टर, पाइपलाइन, बेंच आदि आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाती रही है।

स्टोरी – रमेशभाई भानुशाली, नलिया अबडासा, कच्छ

Image Gallery